रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. खास खबरें
  4. RSS entered in ticket distribution
Written By विकास सिंह
Last Modified: भोपाल , बुधवार, 27 मार्च 2019 (15:31 IST)

टिकट बंटवारे में संघ की एंट्री, भोपाल से शिवराज तो इंदौर से महाजन को फिर मिल सकता है मौका

RSS
भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी में लोकसभा टिकट बंटवारे में अब संघ ने सीधा दखल दे दिया है। संघ ने अपने दूसरे नबंर के नेता भैयाजी जोशी को इन दो सीटों पर टिकट तय करने का जिम्मा सौंपा है। मंगलवार को भोपाल पहुंचकर संघ कार्यालय में भैयाजी जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की।
 
भोपाल से कांग्रेस की तरफ से दिग्विजयसिंह को मैदान में उतारने और इंदौर से सिंधिया का नाम आगे आने के बाद संघ ने अब खुलकर मोर्चा संभाल लिया है। संघ नहीं चाहता है कि भोपाल और इंदौर जो तीस साल से उसके गढ़ है उसमें कांग्रेस किसी प्रकार की सेंध लगा सके। भोपाल और इंदौर से बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी कौन होगा इसको अब संघ ही तय करेगा।
 
संघ के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी की शिवराज से संघ कार्यालय समिधा में एकांत में हुई बैठक को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। संघ से जुड़े सूत्र बताते हैं कि संघ भोपाल से दिग्विजयसिंह के खिलाफ शिवराज को उतारने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही संघ ने बीजेपी के सामने इंदौर से सुमित्रा महाजन को फिर एक बार टिकट देने की पैरवी की है। इसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी इंदौर से फिर सुमित्रा ताई को मौका दे सकती है।
 
इसके पहले सोमवार को दिल्ली में हुई बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में जब मध्यप्रदेश के बचे लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई थी तो पार्टी ने एक फिर प्रदेश के नेताओं को भोपाल, इंदौर सीट पर टिकट पर मंथन करने को कहा था।  
ये भी पढ़ें
क्या वाकई PM मोदी के नाम पर इन ऑस्ट्रेलियाई सेबों का नाम ‘मोदी एप्पल’ रखा गया है...जानिए सच...