• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. माँ काली के दर्शन नहीं कर पाए सचिन
Written By भाषा

माँ काली के दर्शन नहीं कर पाए सचिन

Sachin Tendulkar | माँ काली के दर्शन नहीं कर पाए सचिन
PTI
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर का यहाँ के प्रसिद्ध कालीघाट मंदिर में माता का दर्शन करने का कार्यक्रम उनके प्रशंसकों के हूजुम के कारण रद्द करना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट से पहले सचिन आज कालीघाट मंदिर में माता के दर्शन के लिए गए थे। लेकिन जैसे ही उनकी कार मंदिर की तरफ बढ़ी उनके सैकड़ों प्रशंसक कार को घेरकर खड़े हो गए, जिसके कारण दुनिया के इस महान बल्लेबाज को अपना कार्यक्रम रद्द कर वापस लौटना पड़ा।

आमतौर पर हर शनिवार को हजारों भक्त कालीघाट मंदिर दर्शन के लिए पहुँचते हैं लेकिन आज महाशिवरात्रि के बाद पहला शनिवार होने के कारण भक्तों की भीड़ कुछ ज्यादा ही थी। इस कारण सचिन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और वह बिना दर्शन किए ही वापस लौट गए। (वार्ता)