गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yuvraj Singh wishes Rishabh Pant speedy recovery with a tweet
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 मार्च 2023 (14:36 IST)

युवराज ने ट्वीट कर बढ़ाया जख्मी पंत का हौसला, शेयर की साथ में तस्वीर

युवराज ने ट्वीट कर बढ़ाया जख्मी पंत का हौसला, शेयर की साथ में तस्वीर - Yuvraj Singh wishes Rishabh Pant speedy recovery with a tweet
भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से मुलाकात करने के बाद कहा कि यह चैंपियन खिलाड़ी फिर से अपनी चमक बिखेरेगा। युवराज ने भी कैंसर से उबरने के बाद शानदार वापसी की थी और वह जानते हैं कि इस तरह की परिस्थितियों से कैसे आगे बढ़ना होता है। वनडे विश्व कप 2011 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद युवराज को पता चला था कि वह कैंसर से पीड़ित हैं। युवराज ने अमेरिका में इलाज कराया और फिर भारतीय टीम में वापसी की।
 
युवराज ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया,‘‘अभी छोटे-छोटे कदम। यह चैंपियन फिर से अपनी चमक बिखेरेगा। उससे मिलना और उसके साथ हंसना अच्छा लगा। क्या सकारात्मक सोच वाला और हमेशा हंसने वाला लड़का है। ईश्वर आपको और शक्ति प्रदान करें ऋषभ पंत।’’ पंत ने हाल में एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह तरणताल के करीब टहलते हुए दिख रहे थे।

ये भी पढ़ें
300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले रविंद्र जड़ेजा ने अपनी फील्डिंग से बांधा समा, लिया हैरतअंगेज कैच