गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yuvraj Singh bat flies to space, becomes first minted NFT ever to sent in orbit
Written By
Last Modified: रविवार, 26 दिसंबर 2021 (21:00 IST)

अंतरिक्ष में पहुंचा युवराज सिंह का बल्ला

अंतरिक्ष में पहुंचा युवराज सिंह का बल्ला - Yuvraj Singh bat flies to space, becomes first minted NFT ever to sent in orbit
भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का ऐतिहासिक बल्ला अंतरिक्ष में भेजे जाने वाला अब तक का पहला बल्ला बन गया है।
 
युवराज के उस बल्ले को पृथ्वी से अंतरिक्ष में भेजा गया। इसका इस्तेमाल उन्होंने ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ 2003 के वनडे मैच में अपना पहला शतक लगाने के लिए किया था। 
 
इसकी पहल पिछले हफ्ते एशिया के एनएफटी बाजार कोलेक्सियन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर के सहयोग से किया गया था। 
 
कंपनी ने युवराज के एनएफटी को जारी करने के लिए उनके साथ भागीदारी की है। युवराज के बल्ले को अंतरिक्ष में भेजकर वीडियो के माध्यम से प्रशंसकों को आकर्षित किया जाएगा, क्योंकि यह अंतरिक्ष में भेजा जाने वाला पहला बल्ला बन गया है।
ये भी पढ़ें
कोरोना ने रोका एशेज के बॉक्सिंग डे टेस्ट का दूसरा दिन, खिलाड़ियों के परिवार में था एक संक्रमित