गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yuvraj Singh
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 दिसंबर 2018 (20:36 IST)

युवराज सिंह बुरी तरह फ्लॉप, पंजाब को केरल पर पहली पारी की बढ़त

युवराज सिंह बुरी तरह फ्लॉप, पंजाब को केरल पर पहली पारी की बढ़त - Yuvraj Singh
चंडीगढ़। भारतीय टीम से बाहर युवराज सिंह महज 8 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बावजूद पंजाब ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन सोमवार को 217 रन बनाकर केरल पर पहली पारी में बढ़त ले ली।
 
 
केरल के पहली पारी के 121 रनों के जवाब में पंजाब ने रविवार के स्कोर 2 विकेट पर 135 रनों से आगे खेलना शुरू किया। जीवनजोत सिंह 69 और कप्तान मनदीप सिंह 89 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा शुभमान गिल (24) और मनप्रीत गोनी (11) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।
 
भारत की विश्व कप 2011 जीत के नायक युवराज 8 रन बनाकर संदीप वारियर की गेंद पर अरुण कार्तिक को कैच देकर लौटे। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर केरल ने दूसरी पारी के 3 विकेट 127 रन पर गंवा दिए थे। मोहम्मद अजहरुद्दीन 76 और सचिन बेबी 16 रन बनाकर खेल रहे थे।
ये भी पढ़ें
वोडोफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग : मुंबई रॉकेट्स की जीत में चमके समीर, एंटनसन