शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. wtc final day 2 lunch report
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 जून 2021 (17:17 IST)

WTC Final: अच्छी शुरुआत के बाद भारत ने लगातार गंवाए दो विकेट, लंच तक 69/2

WTC Final: अच्छी शुरुआत के बाद भारत ने लगातार गंवाए दो विकेट, लंच तक 69/2 - wtc final day 2 lunch report
जिसका मुझे था इंतजार, जिसके लिए दिल था बेकरार... जी हां, इस समय दुनिया भर के फैंस यही नगमा गुनगुना रहे होंगे। पहले दिन का खेल पूरी तरह से बर्बाद होने के बाद आख़िरकार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का आगाज आज हो ही गया। मैच की शुरुआत न्यूजीलैंड के टॉस जीतने के साथ हुई और टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

कीवी टीम के टॉस जीतने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि अब टीम इंडिया को कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, तस्वीर इसके एकदम अलग देखने को मिली।

अच्छी शुरुआत के बाद लगे दो झटके


अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और युवा शुभमन गिल ने टीम इंडिया को बढ़िया शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले 20 ओवर संभलकर बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए बढ़िया 62 रन जोड़े। यह साझेदारी धीर-धीरे आगे बढ़ ही रही थी कि तभी काइल जैमिसन ने हिटमैन रोहित शर्मा को आउट कर भारत को पहला झटका पहुंचाया।

नजरें जमा चुके रोहित शर्मा 68 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए। जैमिसन ने एक अंदर आती हुई गेंद पर रोहित को चकमा दिया और वह स्लिप में मौजूद टिम साउथी को अपना कैच थमा बैठे।

टीम अभी रोहित के विकेट से उबरी भी नहीं थी कि तभी शुभमन गिल 64 गेंदों पर 28 रन बनाकर अपनी विकेट खो बैठे। नील वैगनर ने गिल को आउट कर भारत को दूसरा नुकसान पहुंचाया।

 
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दूसरे दिन पहले सत्र का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 69 रन रहा। मौजूदा समय में चेतेश्वर पुजारा 24 गेंदों में शून्य और कप्तान विराट कोहली 12 गेंदों पर छह के स्कोर पर नाबाद हैं।
ये भी पढ़ें
ऐतिहासिक मैच में विराट कोहली ने रचा इतिहास, धोनी को छोड़ा पीछे