गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. World Cup 2019 England team
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 मई 2019 (20:11 IST)

World Cup 2019 के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, आर्चर भीतर, विली और डेनले बाहर

World Cup 2019 के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, आर्चर भीतर, विली और डेनले बाहर - World Cup 2019  England team
लंदन। ससेक्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। बारबाडोस में जन्में आर्चर ने मार्च में ही इंग्लैंड के लिए खेलने की पात्रता हासिल की है और अभी तक 3 वनडे मैच ही खेले हैं। 
 
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और 46 वनडे खेल चुके डेविड विली को टीम में जगह नहीं मिल सकी है। उनके अलावा इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम में बैकअप स्पिनर और बल्लेबाज जो डेनली भी टीम से बाहर हैं। 
 
दोनों को प्रारंभिक टीम में रखा गया था। इंग्लैंड ने राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने की पात्रता हासिल करने की समयावधि 7 साल से घटाकर 3 साल कर दी थी। माना जा रहा है कि आर्चर के लिए टीम में जगह बनाने के मकसद से ही ऐसा किया गया। 
 
इंग्लैंड विश्व कप टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, टॉम कुरेन, लियाम डासन, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
ये भी पढ़ें
World Cup 2019 : मोईन अली की दर्शकों से अपील, स्मिथ और वॉर्नर के साथ भद्रता बरतें