शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. World Cup 2019
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 मई 2019 (20:19 IST)

World Cup 2019 : मोईन अली की दर्शकों से अपील, स्मिथ और वॉर्नर के साथ भद्रता बरतें

World Cup
लंदन। इंग्लैंड के हरफनमौला मोईन अली ने विश्व कप देखने आ रहे प्रशंसकों से ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के साथ सम्मान से पेश आने और व्यक्तिगत टिप्पणी से बचने का आग्रह किया है। 
 
स्मिथ और वॉर्नर गेंद से छेड़खानी प्रकरण में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद टीम में लौटे हैं। अली ने गार्डियन से कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा कुछ नहीं होगा। मैं चाहता हूं कि वे श्रृंखला का मजा लें। अगर आप उन्हें छेड़ना भी चाहते हैं तो मजेदार हो, व्यक्तिगत नहीं।’

उन्होंने कहा, ‘हम सभी से गलतियां होती है। हम सभी इंसान हैं और हमारी भी भावनाएं हैं। मुझे पता है कि दोनों अच्छे इंसान है। उम्मीद है कि उनके साथ अच्छा बर्ताव होगा। मैं चाहता हूं कि बात सिर्फ क्रिकेट की हो।’ 
 
दोनों ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया और वॉर्नर ने 12 मैचों में 692 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की।
ये भी पढ़ें
विजय शंकर की World Cup में हार्दिक पांड्‍या से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं