शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. World Cup 2019, England
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 मई 2019 (21:44 IST)

वोक्स ने विश्व कप में इंग्लैंड के गेंदबाजों को आक्रामक होने की नसीहत दी

वोक्स ने विश्व कप में इंग्लैंड के गेंदबाजों को आक्रामक होने की नसीहत दी - World Cup 2019, England
ब्रिस्टल। विश्व कप 2019 में इंग्लैंड के मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप से भयभीत गेंदबाजों को सुझाव देते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने कहा कि बुद्धिमानी इसी में होगी कि वे आक्रामक रणनीति के साथ मैदान में उतरें। इंग्लैंड की टीम हाल के दिनों में आराम से बड़े लक्ष्यों को हासिल कर रही है और बड़े लक्ष्य निर्धारित कर रही है। 
 
मंगलवार को भी विश्व कप मेजबान देश ने 5 ओवर रहते 359 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया, जिसमें पहले विकेट के लिए जॉनी बेयरस्टो (128) और जेसन रॉय (76) के बीच 159 रन की भागीदारी ने अहम भूमिका अदा की। 
 
वोक्स ने मैच के बाद कहा, मुझे लगता है कि आपको विकेट हासिल करने के लिए गेंदबाज के तौर पर आक्रामक होना होगा या कम से कम आक्रामक सोच के साथ उतरना होगा क्योंकि हम सभी गेंदबाज जानते हैं कि रक्षात्मक मानसिकता के तौर पर आप कमजोर हो जाते हो। 
 
इस तेज गेंदबाज ने कहा, सर्वश्रेष्ठ तरीका यही होगा कि आप हमेशा आक्रामक रूख अपनाने की कोशिश करो और अगर मुझे कभी इंग्लैंड के शीर्ष 7 बल्लेबाजों को गेंदबाजी करनी पड़ी (जो मैं शायद कभी काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए करूं) तो मैं शायद इसी रणनीति से उन्हें आउट करने की कोशिश करूंगा।
 
वोक्स इस बात को जानते हैं कि मेहमान टीम के गेंदबाज आईसीसी के इस टूर्नामेंट में पूरी तैयारी के साथ पहुंचेंगे। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वे जानते हैं कि यह शायद बड़े स्कोर वाला विश्व कप होगा, विशेषकर कुछ मैदानों पर, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कई लोगों के लिए यह बहुत हैरानी की बात होगी।
ये भी पढ़ें
सचिन तेंदुलकर के मास्टर स्ट्रोक से औंधे मुंह गिरा ICC