गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virendra Sehwag, Kunjarani Devi, ADDP, ADAP
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 नवंबर 2017 (00:26 IST)

सहवाग नाडा के अपीली पैनल में, डोप दागी कुंजरानी एडीडीपी में

सहवाग नाडा के अपीली पैनल में, डोप दागी कुंजरानी एडीडीपी में - Virendra Sehwag, Kunjarani Devi, ADDP, ADAP
नई दिल्ली। अपने जमाने के दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी विनय लांबा को नाडा के डोपिंगरोधी अपील पैनल (एडीएपी) का सदस्य बनाया गया है। नाडा ने इसके अलावा डोपिंग की दोषी रहीं पूर्व भारोत्तोलक कुंजरानी देवी को डोपिंगरोधी अनुशासन पैनल (एडीडीपी) के एक सदस्य के रूप में शामिल किया है।
 
सहवाग और दिल्ली की तरफ से 1967 से 1981 के बीच 76 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले लांबा उस छह सदस्यीय पैनल के सदस्य हैं, जिसकी अगुवाई सेवानिवृत्‍त जज आरवी ईश्वर करेंगे। पैनल के अन्य सदस्यों में सीनियर एडवोकेट विभा दत्ता माखीजा, डॉ. नवीन डांग और हर्ष महाजन हैं। सूत्रों के अनुसार, पैनल की आज दो घंटे तक बैठक चली, लेकिन सहवाग उसमें उपस्थित नहीं हुए।
 
नाडा ने इसके अलावा डोपिंग की दोषी रहीं पूर्व भारोत्तोलक कुंजरानी देवी को डोपिंगरोधी अनुशासन पैनल (एडीडीपी) के एक सदस्य के रूप में शामिल किया है। कुंजरानी को 2001 में डोपिंग में पकड़े जाने के कारण छह महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया था। तब उन्हें दक्षिण कोरिया में एशिया चैंपियनशिप में शक्तिवर्धक दवा के सेवन का दोषी पाया गया था।
 
अब वह अन्य सदस्यों के साथ यह फैसला करेंगी कि क्या कोई खिलाड़ी दोषी है या नहीं। एडीडीपी में कुंजरानी के अलावा अखिल कुमार (मुक्केबाजी), रीत अब्राहम (एथलेटिक्स), जगबीर सिंह (हॉकी) और रोहित राजपाल (टेनिस) जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।
 
एडीडीपी के अध्यक्ष सेवानिवृत्‍त जिला एवं सत्र जज कुलदीप सिंह होंगे। इसके अन्य सदस्यों में मानिक डोगरा, नलिन कोहली, बीना गुप्ता और सुरभि मेहता (सभी एडवोकेट), विनोद डोगरा, डॉ. अंकित शर्मा और डॉ. चेंगप्पा शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय बैडमिंटन आगे बढ़ रहा है : किदाम्‍बी श्रीकांत