शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli Suryakumar Yadav and Hardik Pandya inducted in ICC T20 team of the year
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 जनवरी 2023 (20:16 IST)

विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव शामिल हुए साल 2022 की T20I टीम में

विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव शामिल हुए साल 2022 की T20I टीम में - Virat Kohli Suryakumar Yadav and Hardik Pandya inducted in ICC T20 team of the year
दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2022 की पुरुष टी20 टीम में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के रूप में तीन भारतीय क्रिकेटरों को शामिल किया है।
 
रन मशीन कोहली ने 2022 में फॉर्म में वापसी करते हुए अपनी बल्लेबाजी की पुरानी झलक दिखाई। वह एशिया कप के पांच मैचों में 276 रन बनाकर टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक के साथ करीब तीन साल के अपने शतक के सूखे को समाप्त किया। पिछले साल 23 अक्टूबर को कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की करिश्माई पारी खेली जिसे उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी बताया।
 
कोहली ने टी20 विश्व कप में इसके बाद भी तीन अर्द्धशतक जड़े और 296 रनों के साथ टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
 
एकादश में कोहली के बाद चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को जगह दी गयी है, जिन्होंने पिछले साल अपनी 360 डिग्री बल्लेबाजी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सूर्यकुमार ने 2022 में 187.43 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 1164 रन टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाये, जिसमें दो शतक और नौ अर्द्धशतक शामिल रहे। साथ ही वह एक साल में 1000 टी20 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गये।
आईसीसी ने साल की सर्वश्रेष्ठ टी20 एकादश में सातवें नंबर पर हार्दिक पांड्या को जगह दी। पांड्या ने 2022 में बतौर ऑलराउंडर भारत के लिये बल्ले और गेंद दोनों से जबरदस्त योगदान दिया। गुजरात को आईपीएल 2022 का खिताब जिताने वाले पांड्या ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 607 रन बनाये और 20 विकेट भी लिये।
 
जहां टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने आक्रामक रुख अपनाया, वहीं दूसरे छोर पर पांड्या ने 31 रन पर चार विकेट गिरने के बाद पारी को संभालने में मदद की। पांड्या ने विश्व कप के सेमीफाइनल में भी अपनी अविश्वसनीय हिटिंग का प्रदर्शन करते हुए 33 गेंदों में 63 रन बनाकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनकी यह पारी हालांकि टीम के काम नहीं आयी और भारत सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया।
पुरुष टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, हार्दिक पंड्या, सैम कुरेन, वानिन्दु हसरंगा, हारिस राऊफ और जोश लिटिल।