युवी का भेजा हुआ गोल्डन बूट गिफ्ट मिला विराट को, फोटो किया शेयर
युवराज ने कल एक पत्र विराट कोहली को लिखा था जिसके साथ ही 2011 विश्वकप के मैन ऑफ द सीरीज युवी ने कोहली को एक गोल्डन बूट गिफ्ट किया था। आज वह विराट कोहली के पास पहुंच गया। इसे पाकर विराट खासा खुश हुए और उन्होंने इसको अपनी कू प्रोफाइल पर डाला।
विराट कोहली ने उस पत्र और गोल्डन की तस्वीर के साथ यह लिखा कि "किसी ऐसे व्यक्ति से यह तोहफा आना जिसने मेरे करियर को पहले दिन से देखा है, यह बहुत मायने रखता है। आपका जीवन और कैंसर से आपकी वापसी केवल क्रिकेट ही नहीं, बल्कि जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए प्रेरणा थी, है और हमेशा रहेगी।
मैं आपको जानता हूं कि आप कौन हैं और आप हमेशा बहुत उदार रहे हैं और अपने आसपास के लोगों की खासी देखभाल करते हैं।
अब हम दोनों माता-पिता हैं और जानते हैं कि यह कैसा आशीर्वाद है। मैं इस नई यात्रा में आप सभी की खुशियों, खूबसूरत यादों और आशीर्वाद की कामना करता हूं।"इसके साथ विराट कोहली ने युवराज के साथ एक पार्टी के वक्त ली गई तस्वीर भी अपलोड की।
युवराज ने लिखा था पत्र और भेजा था गोल्डन बूटयुवराज सिंह ने एक गोल्डन बूट विराट कोहली को डेडिकेट करते हुए कहा कि वह अपने समर्पण और मेहनत के जरिए आनी वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहें और भारतीय टीम को कई मैच जिताएं।
वनडे विश्वकप 2011 के मैन ऑफ द सीरीज रहे युवराज सिंह ने कोहली को लिखे एक पत्र में कहा, "विराट, मैंने आपको एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में विकसित होते देखा है। नेट्स में उस युवा लड़के, जो भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था। अब आप खुद एक लीजेंड हैं, जिसने नई पीढ़ी का नेतृत्व किया।''
युवराज ने कोहली के समर्पण और अनुशासन के लिए उनकी सराहना की और कहा कि वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा के रूप में उभरे हैं।
2011 विश्व कप विजेता स्टार ने कहा, "नेट में आपका अनुशासन, मैदान पर जुनून और खेल के प्रति समर्पण इस देश के हर बच्चे को बल्ला उठाने और एक दिन नीली जर्सी पहनने का सपना देखने के लिए प्रेरित करता है।आपने हर साल अपने क्रिकेट के स्तर को ऊंचा किया है और इस अद्भुत खेल में पहले ही बहुत कुछ हासिल कर लिया है। आप एक महान कप्तान और एक शानदार लीडर रहे हैं।"
टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज का अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड रखने वाले युवराज ने कोहली के साथ बिताए वक्त को बयां किया। स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाले युवराज ने भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक कोहली को प्यूमा के गोल्डन बूट्स उपहार में दिए। युवराज ने कहा, "देश को गौरवान्वित करते रहो।"