बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli on the cusp of getting exluded from the top 10 test batsman
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 मार्च 2022 (16:44 IST)

टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग से बाहर होने की कगार पर विराट, कप्तान रोहित को भी हुआ नुकसान

टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग से बाहर होने की कगार पर विराट, कप्तान रोहित को भी हुआ नुकसान - Virat Kohli on the cusp of getting exluded from the top 10 test batsman
दुबई:भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक-एक पायदान खिसककर क्रमश: आठवें और 10वें स्थान पर पहुंच गये।

रोहित बल्लेबाजी सूची में अब भी शीर्ष रैंकिंग पर काबिज भारतीय हैं, उनके 754 अंक हैं और एक स्थान फिसलकर आठवें स्थान पर हैं। कोहली के 742 रेटिंग अंक हैं और वह 10वें स्थान पर खिसक गये हैं।

रविंद्र जडेजा ने आल राउंडर सूची में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को हटाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं।
अश्विन और तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की सूची में क्रमश: अपने दूसरे और चौथे स्थान पर बने हुए है।

वनडे रैंकिंग में कोहली ने अपना दूसरा स्थान कायम रखा है और रोहित एक पायदान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं।गेंदबाजों में शीर्ष 10 में केवल एक भारतीय बुमराह छठे स्थान पर काबिज हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली कैपिटल्स के लिए राहत, टी-20 विश्वकप का मैन ऑफ द टूर्नामेंट खेलेगा IPL 2022