सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, ICC, Walkie Talkie case
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 नवंबर 2017 (17:55 IST)

आईसीसी ने दी विराट कोहली को वॉकी टॉकी मामले में क्लीन चिट

आईसीसी ने दी विराट कोहली को वॉकी टॉकी मामले में क्लीन चिट - Virat Kohli, ICC, Walkie Talkie case
नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के पहले मैच के दौरान वॉकी टॉकी इस्तेमाल करने के मामले में गुरुवार को क्लीनचिट दे दी। फिरोजशाह कोटला मैदान में कल मैच के दौरान टेलीविजन फुटेज में कोहली को वॉकी टॉकी पर बात करते हुए देखा गया था।
 
आईसीसी के अधिकारी ने बताया, आमतौर पर वॉकी टॉकी का इस्तेमाल टीम के सहयोग स्टाफ और ड्रेसिंग रूम के बीच संपर्क के लिए किया जाता है। कोहली ने भ्रष्टाचाररोधी इकाई से वॉकी टॉकी इस्तेमाल की अनुमति ली थी। कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि कोहली ने वॉकी टॉकी का इस्तेमाल कर आईसीसी के नियमों का उल्लंघन किया है जिसमें  मैच के दौरान संचार उपकरण का इस्तेमाल नहीं करना होता है।
 
आईसीसी नियमों के तहत ड्रेसिंग रूम में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है लेकिन खिलाड़ी और सहयोगी सदस्य वॉकी टॉकी का इस्तेमाल कर सकते हैं। भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड को हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
केन विलियम्सन बोले, भारत ने हमें हर विभाग में पछाड़ा...