सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli,Drugs
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 नवंबर 2017 (21:45 IST)

विराट कोहली ने ड्रग्स के खिलाफ ली शपथ

Virat Kohli
तिरुवनंतपुरम। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्रतिबंधित दवाओं (ड्रग्स) का विरोध करते हुए सोमवार को यहां अपने टीम साथियों के साथ ड्रग्स के खिलाफ शपथ ली।
 
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा ट्वंटी-20 मुकाबला खेलने के बाद रविवार रात यहां तिरुवनंतपुरम पहुंची हैं जहां दोनों टीमों को मंगलवार को तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच खेलना है। दोनों टीमों ने सोमवार को कोई अभ्यास नहीं किया और होटल में ही समय व्यतीत किया।
 
भारतीय कप्तान विराट ने टीम के बाकी अन्य खिलाड़ियों और केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन के साथ मिलकर ड्रग्स के खिलाफ शपथ ली। 
            
यहां चंद्रशेखरन नायर स्टेडियम में केरल पुलिस द्वारा केरल क्रिकेट संघ के साथ मिलकर शुरु किए गए 'क्रिकेट को  हां, ड्रग्स को ना' कार्यक्रम में कप्तान विराट और मुख्यमंत्री के साथ विभिन्न जिलों से आए हजारों स्कूली बच्चों ने भी ड्रग्स के खिलाफ शपथ ली। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
साइना और सिंधु खिताबी टक्कर से सिर्फ एक कदम दूर