रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. virat kohli century king
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 जनवरी 2019 (13:58 IST)

सेंचुरी किंग बने विराट कोहली, 19 मैचों में ही ठोके 9 शतक, विश्वकप में भी दिखेगा जलवा

सेंचुरी किंग बने विराट कोहली, 19 मैचों में ही ठोके 9 शतक, विश्वकप में भी दिखेगा जलवा - virat kohli century king
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी तूफानी बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया में राज कर रहे हैं। दुनिया का हर बल्लेबाज उनसे खौफ खाता है। हाल ही में उन्होंने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की जिसे दुनिया का हर बल्लेबाज हासिल करना चाहेगा। 
 
विराट कोहली को टीम इंडिया की असली रन मशीन कहा जा सकता है। वह क्रिकेट के हर फॉर्मेट में सुपरहिट है। कोहली वनडे क्रिकेट में पिछली 19 पारियों में 9 शतक जड़ चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1500 से ज्यादा रन बनाए। कई दिग्गज बल्लेबाज तो अपने पूरे करियर में इतने शतक नहीं जड़ पाए।
 
इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने 125 पारियां खेलकर 9 शतक लगाए थे तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन 169 पारियों में 9 ही शतक लगा पाए थे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ अपने क्रिकेट करियर में 94 मैचों में मात्र 8 ही शतक लगा पाए हैं जबकि माइकल क्लार्क भी 223 पारियों में 8 शतक ही जड़ सके। 
 
इस तरह देखा जाए तो कोहली वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं। अगर भारत को मई में होने वाले वर्ल्ड कप में खिताबी जीत दर्ज करना है तो कोहली को इसी तरह की बल्लेबाजी करनी होगी। 
ये भी पढ़ें
अंतिम वनडे में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी दोनों ही टीमें