गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli birthday
Written By
Last Modified: रविवार, 5 नवंबर 2017 (10:58 IST)

जन्मदिन पर जानिए विराट कोहली से जुड़ी कुछ खास बातें...

जन्मदिन पर जानिए विराट कोहली से जुड़ी कुछ खास बातें... - Virat Kohli birthday
- वेबदुनिया डेस्क
आज टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का जन्मदिन है। कोहली अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ ही आक्रामक तेवर के लिए भी जाने जाते हैं। बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं। आइए जानते हैं कोहली से जुड़ी कुछ खास बातें...
 
* विराट कोहली के पिता का नाम प्रेमजी और मां का नाम सरोज है। कोहली के पिता जी का कई पहले ही निधन हो चुका है। कोहली के परिवार में बड़ा भाई विकास और बहन भावना है।
* भारतीय कप्तान विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज नौ हजारी बन गए हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट ने 202 वनडे की 194 पारियों में 9,000 रन पूरे किए।
* लाहौर में विश्व एकादश और पाकिस्तानी टीम के बीच ट्‍वेंटी 20 मैच के दौरान स्टेडियम में सुरक्षा में लगे एक पाकिस्तानी पुलिसकर्मी के हाथ में जो पोस्टर दिखाई दिया उस पर लिखा था- कोहली क्या तुम मुझसे शादी करोगे।
* वनडे मैचों में शतक के मामले में विराट कोहली अब सिर्फ टीम इंडिया के मास्टर ब्लास्टर माने जाने वाले सचिन तेंडुलकर से ही पीछे हैं। विराट कोहली 194 मैच में 32 शतक लगा चुके हैं। बीते दिनों ही उन्होंने शतक के मामले में रिकी पोटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा है। 
* भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने हाल ही में कहा था कि कप्तान विराट कोहली गेंदबाजों को अधिक प्रयोग करने की इजाजत देते हैं, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है।.
* लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे कोहली को उम्मीद है कि अभी उनके अंदर कम से कम आठ साल का क्रिकेट बचा है। अगर वे अपनी फिटनेस और कड़ी ट्रेनिंग कायम रखते हैं तो 10 साल तक खेल सकते हैं। उन्होंने इसके लिए भी एक योजना बनाई है। 
* कोहली खुद को फिट बनाने के लिए घंटों जिम में समय बिताते हैं। विराट उम्दा बल्लेबाज तो हैं ही, साथ ही वे अपनी फिटनेस से भी साथी खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं।
* दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स भी कोहली को एक अच्छा और बड़े दिल वाला इंसान मानते हैं। उन्होंने कहा कि वे बहुत प्रतिस्पर्धी है। वह हमेशा शीर्ष पर रहना चाहता है। मैं भी अपनी क्रिकेट के साथ ऐसा रवैया अपनाता हूं। 
ये भी पढ़ें
2016 में मोदी ने देखा यह 'हसीन सपना', क्या 2017 में पूरा होगा...