बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Vijay Hazare ODI Tournament
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 सितम्बर 2018 (18:59 IST)

विजय हजारे एकदिवसीय टूर्नामेंट : बिहार की 5 विकेट से जीत

विजय हजारे एकदिवसीय टूर्नामेंट : बिहार की 5 विकेट से जीत - Vijay Hazare ODI Tournament
नडियाड। केशव कुमार (23 रन पर 5 विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी और बाबुल कुमार (57) की अर्द्धशतकीय पारी से बिहार ने ग्रुप यहां विजय हजारे एकदिवसीय टूर्नामेंट के अपने प्लेट ग्रुप मैच में 144 गेंदें शेष रहते अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
 
 
अरुणाचल पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.3 ओवर में 145 पर ऑल आउट हो गया जिसके जवाब में बिहार ने 26 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। प्लेट ग्रुप में बिहार की यह 5 मैचों में चौथी जीत है और वह शीर्ष पर है। अरुणाचल की पारी में अखिलेश साहनी ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बड़ौदा की जीत में चमके केदार, यूसुफ, क्रुणाल, गोवा को 133 रन से पराजित किया