अंडर 17 टूर्नामेंट में दोनों छोर से इस्तेमाल होंगी नई गेंदें
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में दोनों छोर से नई गेंदों का इस्तेमाल होता है और अब राजधानी के एक टूर्नामेंट 'नौवें बुधराम मेमोरियल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट' में नई पहल के तहत दोनों छोर से नई गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा।
दिल्ली एवं एनसीआर के प्रतिष्ठित बुधराम राजपूत स्मृति अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का 9वां संस्करण बाहरी दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम के विभिन्न मैदानों पर 30 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है जिसमें 50-50 ओवर के मैच लीग कम नॉकआउट चरण में होंगे। टूर्नामेंट में 32 से अधिक टीमें भाग ले रही हैं और इसमें दोनों छोर से नई गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा।
टूर्नामेंट के संचालक और प्रमुख अश्विनी कुमार के अनुसार गत विजेता क्रिकेट गुरुकुल अकादमी फरीदाबाद, उपविजेता हरियाणा क्रिकेट अकादमी, बाबा हरिदास अकादमी, रयान अकादमी, एलपीएस, बिग शॉट, बाल भवन द्वारका, माउंट आबू, एलबी शास्त्री, विद्या जैन अकादमी, मद्रास क्रिकेट क्लब, साउथ दिल्ली, वत्स अकादमी, वेस्ट दिल्ली, युवराज अकादमी, स्पोर्टिंग क्लब आदि टीमें खिताब के लिए अपनी चुनौती रखेंगी।
विजेता टीम को 1 लाख और उपविजेता को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। टूर्नामेंट के श्रेष्ठ खिलाड़ी को स्कूटी इनाम में दी जाएगी। छोटे आयु वर्ग में 50-50 ओवर का यह एकमात्र टूर्नामेंट है, जो 4 अलग-अलग मैदानों पर खेला जाता है। (वार्ता)