• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Two srilankan cricketers infected with corornavirus
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 (08:40 IST)

श्रीलंका क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित!

श्रीलंका क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित! - Two srilankan cricketers infected with corornavirus
कोलंबो: वेस्ट इंडीज दौरे से पहले श्रीलंका के दो खिलाड़ी बिनुरा फर्नांडो और चमिका करुणारत्ने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों खिलाड़ी दौरे में सीमित ओवरों के दौरे के लिए लगातार अभ्यास में भाग ले रहे थे।
 
श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा, 'विंडीज दौरे के मद्देनजर 18 जनवरी से सिंघली स्पोर्ट्स क्लब (एसएससी) के मैदान पर अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों का 20 जनवरी को कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसके बाद दो खिलाड़ी बिनुरा फर्नांडो और चमिका करुणारत्ने वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें कोरोना वायरस के संबंध में सरकार द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है। अन्य खिलाड़ियों का 26 जनवरी को फिर से कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।'

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका की टेस्ट सीरीज चल रही है। दूसरा टेस्ट 22 जनवरी को खेला जाएगा जो 26 जनवरी तक चलेगा। इसके बाद टीम को वेस्टइंडीज के लिए रवाना होना है। अच्छी बात यह है कि दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड के सीरीज में 15 सदस्यों में शामिल नहीं है। (वार्ता)