मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. The first match of IPL changed my life : McCullum
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (22:48 IST)

IPL के पहले मुकाबले ने मेरी जिंदगी बदल दी : मैकुलम

IPL के पहले मुकाबले ने मेरी जिंदगी बदल दी : मैकुलम - The first match of IPL changed my life : McCullum
कोलकाता। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि 12 साल पहले आईपीएल के शुरुआती मुकाबले में 73 गेंद में 158 की पारी ने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी।
 
आईपीएल का पहला मुकाबला 18 अप्रैल 2008 को खेला गया था जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के इस खिलाड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शतक ठोका था।
 
मैकुलम ने केकेआर डाट इन से कहा, ‘उस रात को तीन घंटे में के खेल में या मैं कहूंगा कि सिर्फ डेढ़ घंटे में मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई।
 
मैकुलम एक बार फिर केकेआर कोच के तौर पर जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम के तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली ने भी कहा कि अब तुम्हारी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी। 
 
उन्होंने कहा, ‘दादा ने कहा था, 'अब तुम्हारी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई।’ मुझे उस समय इसका मतलब समझ नहीं आया था लेकिन बाद में मैं उनसे पूरी तरह सहमत था।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन के चलते I League के बचे हुए मैच रद्द हुए, मोहन बागान चैंपियन