सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Team India
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 जनवरी 2019 (00:49 IST)

2019 में भी जारी रहेगा टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन : सीके खन्ना

2019 में भी जारी रहेगा टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन : सीके खन्ना - Team India
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने टीम इंडिया के 2018 के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए सोमवार को कहा कि टीम अपने प्रदर्शन के इस सिलसिले को 2019 में भी बरकरार रखेगी।
 
 
खन्ना ने टीम इंडिया को मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मिली शानदार जीत और सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने के लिए बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि टीम नए साल में सिडनी में होने वाले चौथे टेस्ट में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और ऑस्ट्रेलिया में पहली बार सीरीज अपने नाम करेगी।
 
उन्होंने टीम इंडिया की 2018 की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर लगातार सर्वाधिक सीरीज जीतने के इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी की और भारत टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बना।
 
खन्ना ने कहा कि भारत ने इस दौरान एकदिवसीय क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया और दुबई में बांग्लादेश को हराकर एशिया कप जीता। भारत ने कोलंबो में बांग्लादेश को हराकर ट्वंटी-20 सीरीज जीती। उन्होंने महिला टीम के प्रदर्शन की भी सराहना की और कहा कि टीम एशिया कप के फाइनल और विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंची। 
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा के बाद इस दिग्गज क्रिकेटर के यहां से आई खुशखबर, बनेंगे तीसरे बच्चे के पिता