• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar Melbourne
Written By
Last Modified: रविवार, 30 दिसंबर 2018 (15:27 IST)

मेलबोर्न जीत पर क्रिकेट जगत ने की टीम इंडिया की प्रशंसा

मेलबोर्न जीत पर क्रिकेट जगत ने की टीम इंडिया की प्रशंसा - Sachin Tendulkar Melbourne
नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर सहित भारत के क्रिकेट जगत ने मेलबोर्न में तीसरे टेस्ट में भारत की प्रभावी जीत की सराहना की और इसे लंबे समय तक याद रखा जाने वाला बेहतरीन प्रयास करार दिया। भारत ने रविवार को मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर 4 मैचों की श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त बनाई।
 
विराट कोहली की अगुआई वाली टीम ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में 70 दशक में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। तेंदुलकर ने ट्वीट किया कि टीम इंडिया का बेहतरीन प्रयास, 2-1 की बढ़त बनाई, विशेषकर जसप्रीत बुमराह का जिन्होंने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। खेल के सभी प्रारूपों में वह लगातार मजबूत होता जा रहा है। निश्चित तौर पर आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक।
 
महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि जीत में सभी 11 सदस्यों ने योगदान दिया। उन्होंने ट्वीट किया कि भारत ने पिछली बार एमसीजी पर 37 साल 10 महीने पहले जीत दर्ज की थी, तब दोनों ही टीमों का कोई भी खिलाड़ी पैदा भी नहीं हुआ था। यह जीत लंबे समय तक सहेज कर रखने वाली है और टीम इंडिया ने 2018 का परफेक्ट अंत किया। प्रत्येक खिलाड़ी को इस जीत में अपने योगदान पर गर्व होना चाहिए।
 
भारतीय टीम को बधाई देते हुए बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा कि यह टीम की बेहतरीन जीत है। उम्मीद करते हैं कि टीम ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने में सफल रहेगी।
 
पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि एमसीजी पर टीम इंडिया की यादगार जीत। बेहतरीन टीम प्रयास और अब हमारे पास सिडनी में इतिहास रचने का मौका है। टीम के प्रत्येक सदस्य को बधाई और हमारे घरेलू क्रिेकेट को भी जहां हमारे क्रिकेटर अपने कौशल को निखारते हैं। पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया कि शानदार प्रदर्शन, भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में 2-1 से आगे। जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली आपने शानदार काम किया, आप लोगों पर गर्व है। इसे 3-1 कीजिए, शुभकामनाएं।
 
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जानसन के ट्वीट का जवाब देते हुए हरभजन ने लिखा कि दोस्त ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी इतनी कमजोर है कि इस बेहतरीन भारतीय गेंदबाजी क्रम के खिलाफ सिडनी में चुनौती नहीं दे सकती... यह 3-1 होने वाला है। नए साल की शुभकामनाएं। जॉनसन ने ट्वीट किया था कि इस टेस्ट में भारत सभी विभागों में काफी अच्छा था, भारत के 2-1 से आगे होने का मतलब है कि भारत को श्रृंखला जीतने से रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में कड़ी चुनौती देने की जरूरत है। नए साल का लुत्फ उठाओ। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्मिथ, वॉर्नर की गैरमौजूदगी में भारत की शीर्ष स्तरीय गेंदबाजी का सामना करने में नाकाम रहे : पेन