सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Australia, Test Series
Written By
Last Updated : रविवार, 30 दिसंबर 2018 (10:51 IST)

40 साल बाद किसी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने जीते 2 टेस्ट

40 साल बाद किसी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने जीते 2 टेस्ट - India Australia, Test Series
मेलबोर्न। विराट सेना ने रविवार को 5वें और अंतिम दिन सुबह का सत्र बारिश से धुल जाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के बचे शेष 2 विकेट जल्दी निकालते हुए तीसरा टेस्ट 137 रन से जीतकर 4 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा।
 
 
ऑस्ट्रेलिया ने 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन की समाप्ति तक 8 विकेट पर 258 रन बनाकर भारत का इंतजार बढ़ाया था। 5वें दिन सुबह का सत्र बारिश के कारण धुल गया जिससे आशंकाएं उठने लगी थीं लेकिन जैसे ही खेल शुरू हुआ भारतीय तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को 261 रन पर समेटकर भारत की झोली में तिहरी ऐतिहासिक जीत डाल दी। भारत ने 4.3 ओवर में बचे हुए दोनों विकेट निकाल कर मेजबान टीम का संघर्ष समाप्त कर दिया।
 
भारत ने इस तरह 37 साल के लंबे अंतराल के बाद मेलबोर्न में टेस्ट जीता, उसने ऑस्ट्रेलिया में 40 साल बाद किसी टेस्ट सीरीज में 2 टेस्ट जीते और ऑस्ट्रेलिया में 26 दिसंबर से शुरू होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट पहली बार जीता। भारत की इसके साथ ही अपने टेस्ट इतिहास में यह 150वीं जीत है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
IndVsAus : मेलबोर्न में जीत के साथ भारत ने बनाए ये रिकॉर्ड