• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. T-20 Cricket, Jaspreet Bumrah
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 फ़रवरी 2019 (13:20 IST)

अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में इस भारतीय खिलाड़ी ने कमाया नाम...

अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में इस भारतीय खिलाड़ी ने कमाया नाम... - T-20 Cricket, Jaspreet Bumrah
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अं‍तरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैंच में 50 से अधिक विकेट लेकर एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया।

 
 
उल्लेखनीय है कि दो टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत लिया है। इसी मैच में बुमराह ने 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए और 51 विकेट लेने के साथ ही इस रिकॉर्ड को हासिल किया। 
 
बुमराह टी-20 फॉर्मेट में 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। इस आंकड़े को छूने के लिए बुमराह ने 41 मैच खेले। इन से पहले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 42 मैंच खेलकर 52 विकेट पूरे किए थे। 
ये भी पढ़ें
टी-20 अं‍तरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान के राशिद ने रचा इतिहास