गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suresh Raina to become singer
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (20:27 IST)

क्रिकेटर से सिंगर बने सुरेश रैना, भारत के पहले म्यूजिक लीग चैंपियनशिप में होंगे शामिल

क्रिकेटर से सिंगर बने सुरेश रैना, भारत के पहले म्यूजिक लीग चैंपियनशिप में होंगे शामिल - Suresh Raina to become singer
नई दिल्ली: भारत के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना भारत के पहले म्यूजिक लीग चैंपियनशिप ‘इंडियन प्रो म्यूजिक लीग (आईपीएमएल) में शामिल होने के लिए तैयार हैं।
 
आईपीएमएल ‘जी टीवी’ की एक पहल है। यह संगीत प्रतियोगिता है जिसमें भारत के विभिन्न हिस्सों से छह टीमें होंगी। 34 वर्षीय रैना इस शो में अपने राज्य की टीम ‘यूपी दबंग्स’ के ब्रांड एंबेसडर होंगे।
 
रैना ने कहा, “संगीत या गायन समय बिताने का पसंदीदा माध्यम और शौक है। खेलने के दौरान भी इससे मुझे मदद मिली है। इसलिए मैं क्रिकेट के बाद की मेरी पसंदीदा चीजों को समय दे रहा हूं।”पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इससे पहले भी अपने गायन की प्रतिभा दिखा चुके हैं।
 
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इस शो के ब्रांड एंबेसडर होंगे। इसके अलावा श्रद्धा कपूर, गोविंदा, राजकुमार राव, रितेश देशमुख, जेनेलिया और बॉबी देओल भी अलग-अलग टीमों के ब्रांड एंबेसडर होंगे।

34 साल के रैना दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में शतक जड़े हैं। रैना ने 2011 विश्व कप में भारत की खिताब जीत के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण नाबाद पारी खेली थी।

भारत के सर्वश्रेष्‍ठ फील्‍डर्स में से एक माने जाने वाले रैना ने 30 जुलाई 2005 श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था। चेन्नई सुपरकिंग्स के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक रैना टी-20 विश्व कप 2007, विश्वकप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीतने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे थे।

रैना ने भारत की तरफ से 18 टेस्‍ट, 226 वनडे, और 78 टी20 मैच खेले। रैना के नाम 768 टेस्‍ट रन है, जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक है। 226 वनडे मैचों में रैन ने 5 हजार 616 रन जड़े, वनडे क्रिकेट में उनके नाम 5 शतक और 36 अर्धशतक है। 78 टी-20 मैचों में रैना के नाम 1605 रन है, जिसमें एक शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल है। गेंदबाजी में उनके नाम 13 टेस्‍ट विकेट, 36 वनडे और 13 टी-20 विकेट है।(वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
फिर कमेंट्री में छाए सुनील गावस्कर, कैच आउट कंट्रोवर्सी पर यह कहा