शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suresh Raina, Ranji Trophy
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 नवंबर 2017 (18:09 IST)

रणजी ट्रॉफी में सुरेश रैना का फ्लॉप शो जारी

रणजी ट्रॉफी में सुरेश रैना का फ्लॉप शो जारी - Suresh Raina, Ranji Trophy
नई दिल्ली। सुरेश रैना बल्ले से एक बार फिर नाकाम रहे जिससे उत्तर प्रदेश की टीम दिल्ली की सटीक गेंदबाजी के सामने रणजी ट्रॉफी ग्रुप 'ए' मैच के पहले दिन आज यहां आठ विकेट पर 270 रन ही बना सकी।
 
उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों को एक बार फिर मूव होती गेंद के सामने परेशानी का सामना करना पड़ा। मोहम्मद सैफ (83) और अक्षदीप नाथ (59) ने हालांकि तीसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 
 
दिन का खेल खत्म होने पर उपेंद्र यादव 48 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि दूसरे छोर पर इसरार अजीम छह रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।

इससे पहले रैना एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ 10 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। दिल्ली की ओर से कप्तान ईशांत शर्मा ने 27 जबकि नवदीप सैनी ने 37 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कपिल देव ने बताया जसप्रीत बुमराह की सफलता का राज...