मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sunil Gavaskar
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 जुलाई 2019 (17:08 IST)

सुनील गावस्कर को विराट की कप्तानी क्यों रास नहीं आई?

Virat Kohli। सुनील गावस्कर को विराट की कप्तानी क्यों रास नहीं आई? - Sunil Gavaskar
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे के लिए कप्तान बनाने पर चयन समिति की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।

गावस्कर ने मिड डे में अपने कॉलम में कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है विराट कोहली को विश्वकप के लिए कप्तान बनाया गया था। ऐसे में वेस्टइंडीज दौरे के लिए विराट कोहली को कप्तान चुने जाने के लिए नियमानुसार प्रक्रिया का पालन होना चाहिए था, जो कि नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि विराट को यदि फिर से कप्तान बनाना था तो चयन समिति को बैठक करनी चाहिए थी। भले ही फिर वह 5 मिनट के लिए होती, लेकिन इस मामले में प्रक्रिया को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान चयन समिति के अनुभव पर सवाल उठाया है। वर्तमान चयन समिति में एमएसके प्रसाद के अलावा शरणदीप सिंह, देवांग गांधी, जतिन पराजंपे और गगन खोड़ा शामिल हैं। गावस्कर ने चयन समिति को लंगड़ी बतख की संज्ञा भी दी।

गावस्कर ने कहा कि केदार जाधव और दिनेश कार्तिक को उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने के लिए टीम में नहीं रखा गया, वहीं विराट विश्व में टीम को फाइनल तक नहीं पहुंचा पाए, बावजूद इसके उनकी कप्तानी बरकरार रही।
ये भी पढ़ें
प्रेसीडेंट कप टूर्नामेंट : मुक्केबाज मेरीकॉम और सिमरनजीत ने जीते स्वर्ण, भारत को मिले कुल 9 पदक