सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steve Smith
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 अगस्त 2019 (19:32 IST)

स्टीव स्मिथ के पिता ने एशेज शतक को सर्वश्रेष्ठ करार दिया

Steve Smith। स्टीव स्मिथ के पिता ने एशेज शतक को सर्वश्रेष्ठ करार दिया - Steve Smith
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ के पिता पीटर स्मिथ का कहना है कि गेंद से छेड़छाड़ के कारण 1 साल का प्रतिबंध झेलने के बाद उनके बेटे ने भावनाओं को सकारात्मक रूप देते हुए एशेज में मुश्किल परिस्थितियों में शतक जड़कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
 
पूर्व कप्तान स्मिथ ने 219 गेंदों में 144 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट के शुरुआती दिन मुश्किल से बाहर निकाला और 284 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाने में मदद की जबकि टीम ने 122 रन पर 8 विकेट खो दिए थे।
 
पीटर ने 'द टेलीग्राफ' से कहा कि यह देखते हुए कि पिछले 1 वर्ष में क्या हुआ, यह शतक काफी अहम है। वह काफी दबाव में खेला, क्योंकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। यह शायद इसलिए काफी महत्वपूर्ण है। अगर वह अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं खेला तो वह यह कम से कम उसी श्रेणी में था।
 
उन्होंने कहा कि उसने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत-बहुत मेहनत की है। उसने यही चीज मुझसे कही थी, यह काफी मुश्किल पारियों में से एक थी और आप इस शतक में इसे देख भी सकते हो? आप इससे उसके ऊपर होने वाले प्रभाव को भी देख सकते थे। उसे यह शतक जड़ते हुए देखना भावनात्मक था और मैं अब भी इसके बारे में थोड़ा भावुक हूं। 
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज को तगड़ा झटका, आंद्रे रसेल टी-20 सीरीज से बाहर, जेसन मोहम्मद को मौका