गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sri Lanka ODI team
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 जुलाई 2019 (22:37 IST)

वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने 22 सदस्यीय टीम चुनकर हैरान किया

Bangladesh ODI
कोलंबो। श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के लिए शुक्रवार को दिमुथ करुणारत्ने की अगुवाई में 22 सदस्यीय टीम का चयन किया।
 
3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद अगले 2 मैच 28 और 31 जुलाई को खेले जाएंगे। सभी मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
 
टीम इस प्रकार है- दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमाने, शेहान जयसूर्या, धनंजय डि सिल्वा, निरोशन डिकवेला, धनुष्का गुणतिलके, दासुन शनाका, वाहिंदु हसरंगा, अकिला धनंजय, अमिला अपोन्सो, लक्षण संदाकन, लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप, कसुन राजिथा, लाहिरु कुमारा, तिसारा परेरा, इसुरु उदाना, लाहिरु मदुसंका।