• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. sourav ganguly meet rahul dravid
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019 (00:59 IST)

'दादा' मिले 'दीवार' से, भारतीय क्रिकेट के भविष्य पर रोड़मेप तैयार

'दादा' मिले 'दीवार' से, भारतीय क्रिकेट के भविष्य पर रोड़मेप तैयार - sourav ganguly meet rahul dravid
नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ से मुलाकात करके बरसों से भारतीय क्रिकेट की ‘सप्लाय लाइन’ रही अकादमी को बेहतर बनाने पर बात की। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट के भविष्य के रोड़मेप को लेकर भी दोनों के बीच चर्चा हुई।
 
भारत के लिए बरसों तक साथ खेलने वाले दोनों धुरंधरों ने अकादमी को लेकर बात की। गांगुली ने भी अपनी राय रखी। उन्होंने उस प्रस्तावित भूमि का भी मुआयना किया जहां एनसीए की नयी अकादमी बनने वाली है।
 
बीसीसीआई ने कर्नाटक सरकार से मई में 25 एकड़ भूखंड के लिए करार किया है। अब उसे बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास सेंटर आफ एक्सीलैंस बनाने के लिए 15 एकड़ भूमि अतिरिक्त मिल गई है।
 
भारतीय क्रिकेट को नई पौध प्रदान करने के लिए बनाया गया एनसीए दरअसल पुनर्वास केंद्र बन गया है और गांगुली ने खुद यह बात स्वीकार की थी।
 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में खेला जाने वाला पहला टी-20 क्रिकेट मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा : गांगुली