• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Smith and Warner fail to Canada tournament
Written By
Last Modified: ओंटारियो , मंगलवार, 3 जुलाई 2018 (11:10 IST)

स्मिथ और वार्नर कनाडा टूर्नामेंट में फिर विफल

स्मिथ और वार्नर कनाडा टूर्नामेंट में फिर विफल - Smith and Warner fail to Canada tournament
ओंटारियो। स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर कनाडा के ग्लोबल ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में विरोधी टीमों की ओर से खेलते हुए विफल रहे। सितारों से सजी इस लीग के सातवें मैच में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप कप्तान वार्नर की विनिपेग हॉक्स टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ की टोरंटो नेशनल्स टीम को 56 रन से हराया।
 
 
वार्नर हालांकि इस दौरान दो गेंद में एक ही रन बना सके। स्मिथ भी 10 गेंद में तीन ही रन जुटा पाए और उनकी टीम विनिपेग के छह विकेट पर 164 रन के जवाब में 108 रन पर सिमट गई। स्मिथ ने दो ओवर में 34 रन भी दिए। 
 
केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के लिए वार्नर और स्मिथ पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 12 महीने का प्रतिबंध लगाया है। इन दोनों को हालांकि कनाडा टूर्नामेंट में खेलने की स्वतंत्रता है।
 
क्रिकेट में वापसी करते हुए वार्नर पिछली तीन पारियों में 1, 4 और 1 रन की बना पाए हैं जबकि नेशनल्स की ओर से पहले मैच में 61 रन बनाने वाले स्मिथ अगली दो पारियों में 10 और 3 रन ही बना पाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
FIFA 2018 : नेमार के लिए 36 करोड़ डॉलर की पेशकश से रियल मैड्रिड का इनकार