मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sibly and root propels England score to 140 runs at tea
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (16:17 IST)

INDvsENG: सिब्ली-रूट की पारी से इंग्लैंड ने चायकाल तक 2 विकेट पर बनाए 140 रन

INDvsENG: सिब्ली-रूट की पारी से इंग्लैंड ने चायकाल तक 2 विकेट पर बनाए 140 रन - Sibly and root propels England score to 140 runs at tea
चेन्नई:सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ली (नाबाद 53) के अर्धशतक और कप्तान जो रुट (नाबाद 45) की सधी हुई पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को चायकाल तक दो विकेट पर 140 रन बना लिए।
 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। इंग्लैंड ने सिब्ली के 188 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 53 और रुट के 110 गेंदों में पांच चौकों के सहारे नाबाद 45 रन से सहारे टीम को संभाला। इससे पहले सुबह सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने सिब्ली के साथ मिलकर इंग्लैंड को मजबूत शुरुआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी हुई।
 
इस साझेदारी को हालांकि अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बर्न्स को विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच कराकर तोड़ा। बर्न्स ने 60 गेंदों में दो चौकों की मदद से 33 रन बनाए। इंग्लैंड अभी पहले विकेट के झटके से संभल ही पायी थी कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने डेनियल लॉरेंस को पगबाधा आउट कर मेहमान टीम को दूसरा झटका दे दिया। लॉरेंस पांच गेंद खेल खाता खोले बिना आउट हुए।
 
मजबूत साझेदारी के बाद लगातार दो झटकों से लड़खड़ायी इंग्लैंड की पारी को सिब्ली और रुट ने संभाला तथा दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए चायकाल तक 77 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत की ओर से अश्विन और बुमराह को एक-एक विकेट मिला जबकि इशांत शर्मा, शाहबाज नदीम और वाशिंगटन सुंदर फिलहाल खाली हाथ हैं।(वार्ता)