ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ भरत का शतक, भारत 'ए' ने बनाए 505 रन
बेंगलुरु। श्रीकर भरत (106) की शतकीय पारी और निचले क्रम पर कुलदीप यादव की शानदार 52 रनों की अर्द्धशतकीय पारी से भारत 'ए' ने ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ दूसरे गैर आधिकारिक टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को पहली पारी में 505 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
इसके जवाब में अपनी दूसरी पारी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया 'ए' ने दिन की समाप्ति तक 14 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं। वह अभी भारतीय टीम के स्कोर से 121 रन पीछे है और उसके 8 विकेट सुरक्षित हैं। ऑस्ट्रेलिया 'ए' के बल्लेबाज ट्रेविस हैड 4 और विकेटीपर पीटर हैंड्सकोंब 1 रन बनाकर नाबाद हैं। मेहमान टीम के दोनों ओपनरों कुरतिस पैटर्सन (4) और मैट रेनशॉ (19) के विकेट के गौतम और क्रमश: शाहबाज नदीम ने लिए।
भारत 'ए' ने दिन की शुरुआत रविवार के 223 रनों पर 3 विकेट से आगे की थी। उस समय कप्तान श्रेयस अय्यर 30 रन और शुभम गिल 6 रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों बल्लेबाजों ने अपनी पारियों को आगे बढ़ाते हुए 42 रनों की साझेदारी की। श्रेयस ने 75 गेंदों की पारी में 4 चौके लगाकर 42 रन बनाए जबकि गिल ने 76 गेंदों में 7 चौके लगाकर 50 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली।
अंकित बावने (13) के आउट होने के बाद भरत ने 186 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्का लगाकर 106 रनों की पारी खेली और 5वां प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया। के. गौतम ने 20 और दीपक चाहर ने 6 रन बनाए। 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे 'चाइनामैन' गेंदबाज ने निचले क्रम पर बेहतरीन ढंग से बल्लेबाजी की और 112 गेंदों में 5 चौके लगाकर 52 रन बनाए।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप का यह 5वां प्रथम श्रेणी अर्द्धशतक है। रजनीश गुरबानी 16 रनों पर नाबाद रहे जबकि भरत 505 के स्कोर पर भारत 'ए' के आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मध्यम तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमेन ने 41 रन और एश्टन एगर ने 87 रन पर 3-3 विकेट लिए।