शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shane Warne, MCC, Cricket Match
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018 (15:23 IST)

एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति से जुड़े महान स्पिनर वार्न

एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति से जुड़े महान स्पिनर वार्न - Shane Warne, MCC, Cricket Match
लंदन। ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने कहा है कि एमसीसी की प्रभावशाली विश्व क्रिकेट समिति में वह काफी योगदान दे सकते हैं जिसमें उन्हें नियुक्त किया गया है।
 
 
एमसीसी की विश्व क्रिकेट समिति खेल के नियमों के बदलाव का सुझाव देती है। वार्न 49 साल के साथी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रोड मार्श की जगह लेंगे जिन्होंने 2012 से समिति का हिस्सा होने के बाद पद छोड़ दिया। 
 
वार्न ने बयान में कहा, ‘एमसीसी की विश्व क्रिकेट समिति का सदस्य होने के लिए पूछा जाना सम्मान की बात है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘यह क्रिकेट के लिए बेहद रोमांचक समय है और मैं उम्मीद करता हूं कि चर्चा और बहस में मैं काफी योगदान दे पाऊंगा। मैं समिति के काम में योगदान देने को लेकर उत्साहित हूं।’ 
 
एक खिलाड़ी के रूप में वार्न ने सबसे पहले 700 टेस्ट विकेट के आंकड़े को छुआ और वह 708 टेस्ट विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 1992 से 2007 के बीच ऑस्ट्रेलिया की ओर से 145 टेस्ट खेले।
 
ये भी पढ़ें
भारत की अंडर-15 फुटबॉल टीम सैफ चैंपियनशिप में पाकिस्तान से हारी