मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. सरफराज अहमद पाकिस्तान के टेस्ट और टी 20 कप्तान पद से बर्खास्त
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019 (15:34 IST)

सरफराज अहमद पाकिस्तान के टेस्ट और टी 20 कप्तान पद से बर्खास्त

Sarfraz Ahmed
कराची। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला गंवाने के बाद पाकिस्तान ने शुक्रवार को सरफराज अहमद को टेस्ट और टी-20 कप्तान पद से बर्खास्त कर दिया।
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आधिकारिक बयान में कहा कि अनुभवी बल्लेबाज अजहर अली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे जबकि बाबर आजम नवंबर में होने वाले इस दौरे में टी-20 टीम का जिम्मा संभालेंगे।
सरफराज पिछले 2 वर्षों से तीनों प्रारूपों में कप्तान थे। उनकी अगुवाई में पाकिस्तान ने 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। टेस्ट और वनडे में उनकी अगुवाई में पाकिस्तान की रैंकिंग नीचे गिरी जबकि श्रीलंका के खिलाफ हाल में टी-20 श्रृंखला में उसने सभी मैच गंवाए।
ये भी पढ़ें
भरतीय क्रिकेटर माधव आप्टे की याद में 22 अक्टूबर को एमसीए शोकसभा का आयोजन करेगा