सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Saqlain Mushtaq
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 अक्टूबर 2016 (17:26 IST)

भारत दौरे पर इंग्लिश स्पिनरों की मदद करेंगे सकलैन

भारत दौरे पर इंग्लिश स्पिनरों की मदद करेंगे सकलैन - Saqlain Mushtaq
लंदन। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक अगले महीने भारत के दौरे पर जाने वाली इंग्लैंड टीम के स्पिन गेंदबाजों को स्पिन के गुण सिखाएंगे।

सकलैन राजकोट में 9 नवंबर से शुरू होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले 2 नवंबर को इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ जाएंगे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार के रूप में अच्छा काम किया था और अब उसी अच्छे काम की बदौलत इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सकलैन को भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी चुन लिया है।
 
ईसीबी को उम्मीद है कि उसके स्पिनर सकलैन से अच्छी तरह से स्पिन के गुण सीखेंगे, जो भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। इसके साथ ही टीम के पास आदिल रशीद, गेराथ बैटी और जफर अंसारी के रूप में स्पिन गेंदबाज हैं। 
 
इन तीनों के अलावा मोईन अली के रूप में भी एक स्पिन ऑलराउंडर भी है, जो पार्ट टाइमर की भूमिका निभा सकता है। सकलैन इससे पहले वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमों के भी स्पिन सलाहकार रह चुके हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
क्लार्क की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते थे खिलाड़ी : जॉनसन