शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sania Mirza and Shoaib Malik heading for a splitsvillie
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 नवंबर 2022 (18:33 IST)

क्या सानिया मिर्जा और शोएब मलिक होने वाले हैं जुदा, टेनिस स्टार ने यह लिखा

क्या सानिया मिर्जा और शोएब मलिक होने वाले हैं जुदा, टेनिस स्टार ने यह लिखा - Sania Mirza and Shoaib Malik heading for a splitsvillie
भारत की ओर से 4 ओलंपिक में भाग ले चुकी सानिया मिर्जा ने कई बरसों पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के साथ शादी करने का फैसला किया था। अब अटकलें लगने लग गई है कि दोनों का वैवाहिक विभाजन हो सकता है।

सानिया मिर्जा ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखकर इसे और हवा दे दी। उन्होंने लिखा कि टूटे हुए दिल कहां जाते हैं, अल्लाह के पास। पाकिस्तानी मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार दोनों ही खिलाड़ी युगल कई समय से अलग अलग रह रहे हैं।

सानिया मिर्जा ने किया शोएब मलिक के साथ निकाह

2010 में भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने हैदराबाद में अपने बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा के साथ सगाई तोड़कर पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह कर लिया था। शोएब का पूरा परिवार कराची में रहता है लेकिन शादी के बाद सानिया और शोएब दुबई के अपने घर में शिफ्ट हो गए थे। अब इन दोनों का एक बेटा भी है।

टी-20 विश्वकप 2021 के समय लेना चाह रहे थे संन्यास पर फैसला

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति मलिक की उम्र 39 साल है और वे पहले ही टेस्ट (35 मैच) और एकदिवसीय (287 मैच) से संन्यास ले चुके हैं।उन्होंने 285 मैचों में 7534 रन बनाए और 158 विकेट चटकाए।
शोएब 2009 टी-20 विश्वकप और 2017 आईसीसी चैंपिन्स ट्रॉफी का हिस्सा रहे। उन्हें 113 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है।

सानिया मिर्जा का करियर भी है ढलान की ओर

सानिया ने हाल ही में घोषणा की थी कि यूएस ओपन 2022 उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा और वह इसके बाद टेनिस को अलविदा कह देंगी, लेकिन इस चोट के बाद उनकी 'सन्यास योजना' में बदलाव आ गया।हालांकि अब उनका करियर भी ढलान की ओर है और अब वह ज्यादा टेनिस संभवत नहीं खेल पाएंगी।
ये भी पढ़ें
T20 World Cup सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी