• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sanath Jayasuriya on 2 year ban
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019 (21:28 IST)

श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या पर आईसीसी ने लगाया 2 साल का प्रतिबंध

श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या पर आईसीसी ने लगाया 2 साल का प्रतिबंध - Sanath Jayasuriya on 2 year ban
कोलम्बो। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या को श्रीलंका में भ्रष्टाचार से संबंधित जांच के साथ सहयोग न करने पर क्रिकेट से संबंधित गतिविधियों से तत्काल प्रभाव से 2 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। 
 
आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने 1996 की विश्व कप विजेता श्रीलंका टीम के सदस्य जयसूर्या पर पिछले अक्टूबर में भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के दो आरोप लगाए थे। इसमें आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई की जांच के साथ सहयोग नहीं करना और जांच में बाधा डालना तथा इसमें विलम्ब करना शामिल था। इसमें प्रमाण के साथ छेड़छाड़, उन्हें नष्ट करना या उन्हें छुपाना शामिल था।
 
जयसूर्या ने वह मोबाइल फ़ोन भी देने से इंकार कर दिया था, जो वह जांच के दौरान इस्तेमाल कर रहे थे जबकि आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने उन्हें ख़ास तौर पर मोबाइल फ़ोन देने के लिए कहा था।
 
आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के उन पर आरोप लगाने के एक दिन बाद जयसूर्या ने सार्वजानिक बयान जारी कर कहा था कि वह हमेशा ईमानदार और पारदर्शी रहे हैं और मैच फिक्सिंग या पिच फिक्सिंग जैसी किसी भ्रष्ट गतिविधि में शामिल नहीं रहे हैं।
 
जयसूर्या पर यह आरोप श्रीलंका में एक साल की जांच के बाद लगा था, जिसमें आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने कहा था कि भ्रष्टाचार श्रीलंका की व्यवस्था का अभिन्न हिस्सा बन चुका है।
ये भी पढ़ें
Surgical Strike 2 : भारतीय वायुसेना के साहस को खेल के दिग्गजों ने किया सलाम