• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar, Vinod Kambli, Mumbai
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 मार्च 2018 (09:56 IST)

बचपन के दोस्त कांबली ने छुए सचिन के पैर...

Sachin Tendulkar
मुंबई। बचपन के गहरे दोस्त सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की क्रिकेट करियर के साथ राहें भी जुदा हो चुकी हैं, लेकिन वक्त के साथ अब दोनों फिर से नज़दीक आते दिख रहे हैं और इसका एक नज़ारा मुंबई ट्वंटी 20 लीग में दिखाई दिया।


पूर्व भारतीय क्रिकेटरों सचिन और कांबली ने करियर की शुरुआत एक साथ की थी लेकिन जहां सचिन मास्टर ब्लास्टर बन गए वहीं कांबली को करियर में खास सफलता नहीं मिली जिससे दोनों के आपसी संबंधों में भी काफी कड़वाहट आ गई।

हालांकि कांबली अब फिर से इस रिश्ते को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं और उन्होंने मुंबई ट्वंटी 20 लीग में खिलाड़ियों को अवार्ड देने पहुंचे सचिन के पैर छूए तो सभी हैरान रह गए। उम्र में भले ही दोनों एक-समान हों लेकिन कॅरियर के मामले में सचिन दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हैं।

लीग में शिवाजी पार्क लायंस के मेंटर कांबली की टीम जब जीतने के बाद पंक्तिबद्ध होकर अपने अपने पदक लेने के लिए आगे बढ़ रहे थे तभी कांबली ने अपनी बारी आने पर सचिन के पैर छू लिए। अपने बचपन के दोस्त को पैर छूता देख सचिन ने उन्हें गले से लगा लिया और काफी खुश दिखाई दिए। (वार्ता)