मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019 (21:57 IST)

सचिन तेंदुलकर की दलील, world cup में फिर से पाकिस्तान को रौंदने का वक्त

Sachin Tendulkar। सचिन तेंडुलकर की दलील, world cup में फिर से पाकिस्तान को रौंदने का वक्त - Sachin Tendulkar
नई दिल्ली। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें आगामी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे 2 अंक देना गंवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा। अभी तो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को रौंदकर 2 अंक लेने का वक्त है।
 
तेंदुलकर ने भी सुनील गावस्कर के विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि भारत के लिए विश्व कप में 16 जून को होने वाले मुकाबले से हटने के बजाय उसे हराना बेहतर होगा। पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के मारे जाने के बाद इस मैच से हटने की मांग उठ रही है।
 
तेंदुलकर ने कहा कि भारत ने विश्व कप में हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। अब फिर से उसे हराने का समय है। मैं निजी तौर पर उन्हें 2 अंक देना पसंद नहीं करूंगा, क्योंकि इससे टूर्नामेंट में उसे मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि लेकिन मेरे लिए भारत सर्वोपरि है और मेरा देश जो भी फैसला करेगा, मैं तहेदिल से उसका समर्थन करूंगा।
 
हरभजन सिंह और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों ने जहां पाकिस्तान के पूर्ण बहिष्कार की मांग की है वहीं गावस्कर ने गुरुवार को कहा था कि अगर भारत अगर 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने का फैसला करता है तो यह उसकी हार होगी।

विश्व कप ब्रिटेन में 30 मई से शुरू हो रहा है। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट को संचालित करने वाली प्रशासकों की समिति ने कोई फैसला नहीं करने का निर्णय किया।
ये भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुका पाकिस्तान, बहावलपुर में जैश के हेडक्वार्टर को कब्जे में लिया