• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar
Written By
Last Modified: हैदराबाद , सोमवार, 22 मई 2017 (08:03 IST)

यह शानदार जीत है : सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar
हैदराबाद। दिग्गज बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल-10 में अपनी टीम की खिताबी जीत को शानदार करार दिया। मुंबई ने रविवार को यहां राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट को 1 रन से हराकर तीसरी बार खिताब जीता। 
 
तेंदुलकर ने मैच के बाद कहा कि शानदार! बेहतरीन जीत! हम बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन हमनें सकारात्मक सोच रखी और इसके बाद अच्छा प्रदर्शन किया। दबाव की परिस्थितियों में हमने शानदार गेंदबाजी और अच्छा क्षेत्ररक्षण किया। 
 
मुंबई के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने कहा कि टीम ने कई बार एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन किया। आज कृणाल पंड्या ने अच्छी बल्लेबाजी की और हमें मैच में बनाए रखा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुझे अपने गेंदबाजों पर विश्वास था : रोहित