पहले टेस्ट के दूसरे दिन बर्न्स और रूट ने इंग्लैंड की पारी को संभाला, न्यूजीलैंड से 268 रनों से पीछे  
					
					
                                       
                  
				  				
								 
				  
                  				  लंदन:सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स के अर्धशतक और कप्तान जो रूट के साथ उनकी अटूट साझेदारी से इंग्लैंड ने खराब शुरुआत से उबरकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में दो विकेट पर 111 रन बनाए।
				  																	
									  
	 
	न्यूजीलैंड ने इससे पहले पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के दोहरे शतक से 378 रन का स्कोर खड़ा किया। कॉनवे 200 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 347 गेंद की अपनी पारी में 22 चौके और एक छक्का मारा। उन्होंने छक्का जड़कर दोहरा शतक पूरा किया।
				  
	 
	इंग्लैंड ने इसके जवाब में 18 रन तक ही सलामी बल्लेबाज डोम सिबले (00) और जैक क्राउले (02) के विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद बर्न्स (नाबाद 59) और रूट (नाबाद 42) ने तीसरे विकेट के लिए 93 रन की अटूट साझेदारी करके पारी को संभाला। सिबले को काइल जेमीसन जबकि क्राउले को टिम साउथी ने पवेलियन भेजा।
				  						
						
																							
									  
	 
	इंग्लैंड की टीम अब भी न्यूजीलैंड से 267 रन से पीछे है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं।
	 
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	कॉनवे ने हेनरी निकोल्स (61) के साथ चौथे विकेट के लिए 174 रन की साझेदारी भी की। दक्षिण अफ्रीका में जन्मा यह सलामी बल्लेबाज इंग्लैंड की सरजमीं पर पदार्पण करते हुए सर्वाच्च स्कोर बनाने वाला बल्लेबाज बना। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केएस रंजीतसिंहजी का 125 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने मैनचेस्टर में 1896 में 154 रन की पारी खेली थी।
				  																	
									  
	 
	कॉनवे मैथ्यू सिंक्लेयर (वेस्टइंडीज के खिलाफ 1999 में 214 रन) के बाद टेस्ट पदार्पण पर दोहरा शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं।
				  																	
									  
	 
	टेस्ट पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन 75 रन पर चार विकेट के साथ इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे। मार्क वुड ने 81 रन देकर तीन जबकि जेम्स एंडरसन ने 83 रन देकर दो विकेट चटकाए।
				  																	
									  
	 
	न्यूजीलैंड की टीम एक समय तीन विकेट पर 288 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन वुड और रोबिनसन ने इंग्लैंड को सुबह के सत्र के दूसरे घंटे में जोरदार वापसी दिलाई।
				  																	
									  
	 
	न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 246 रन से की। कॉनवे और हेनरी निकोलस (61) ने सुबह के सत्र में पहले घंटे में मेजबान टीम के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा।
				  																	
									  
	 
	कॉनवे ने 136 रन से आगे खेलते हुए 150 रन के आंकड़े को पार किया जबकि निकोल्स ने 46 रन से आगे खेलते हुए अर्धशतक पूरा किया।
				  																	
									  
	 
	वुड ने निकोल्स को रोबिनसन के हाथों कैच कराके कॉनवे के साथ उनकी 174 रन की साझेदारी का अंत किया। उन्होंने 175 गेंद की अपनी पारी में चार चौके मारे।
				  																	
									  
	 
	वुड ने इसके बाद बीजे वाटलिंग (01) और मिशेल सेंटनर (00) को पवेलियन भेजा जबकि रोबिनसन ने कोलिन डि ग्रैंडहोम (00) की पारी का अंत किया जिससे न्यूजीलैंड ने छह रन जोड़कर चार विकेट गंवाए।(भाषा)