India vs West Indies : टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा अनोखे रिकॉर्ड की दहलीज पर, 6 साल से नंबर 1 को मिलेंगे 2 मौके
विशाखापट्टनम। टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले मैच में फ्लॉप हो गए हों लेकिन इस समय वे अनोखे रिकॉर्ड की दहलीज पर हैं। इसके लिए उनके पास 2 मौके हैं और यदि रोहित इन मौकों को भुना लेते हैं तो इस साल का अंत वे अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ जरूर जश्न के रूप में करेंगे।
क्या है यह अनोखा रिकॉर्ड : टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज और वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा बीते 6 सालों से एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले क्रिकेटर रहे हैं। यह सम्मान उन्होंने 2013 से लेकर 2018 तक अपने पास ही रखा है। चूंकि 2019 का साल अपने आखिरी पड़ाव पर है और इस दौरान रोहित को 2 मौके मिलने जा रहे हैं, लिहाजा वे इसे भुनाने में एड़ी चोटी का जोर लगा देंगे।
6 सालों में रोहित शर्मा की सबसे बड़ी पारियां : रोहित शर्मा ने गुजरे 6 सालों में जो सबसे बड़ी पारी खेलकर अपना नाम चस्पा किया, वे हैं 2013 में 209 रन, 2014 में 264 रन, 2015 में 150 रन, 2016 में 171 रन, 2017 में 208 रन और 2018 में 162 रन। 2019 में रोहित को उनके साथी और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जोरदार टक्कर दे रहे हैं।
इस साल शिखर धवन टॉप पर : इस वक्त शिखर धवन 143 रन की टॉप पारी के साथ 2019 में शीर्ष पर हैं। यदि वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शेष 2 मैचों में से किसी एक में 144 की पारी खेल लेते हैं तो लगातार 7 साल तक एक वर्ष में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। चोटिल शिखर धवन मौजूदा सीरीज से बाहर हैं, इसलिए रोहित के लिए यह मौका अच्छा है।
2019 में रोहित का बल्ला जमकर चला : 2019 के वनडे मैचों में रोहित का बल्ला जमकर चला है। 26 मैचों की 25 पारियों में उनके नाम 1268 रन दर्ज हैं। इस साल रोहित ने 6 शतकीय पारियां खेलीं हैं और इसमें से 5 शतक उन्होंने इंग्लैंड में विश्व कप 2019 में लगाए।
यही नहीं, विश्व कप में 9 मैचों में रोहित शर्मा कुल 648 रन बनाकर टॉप पर रहे और उन्होंने 'गोल्डन बैट' जीता। रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में 140 रन की पारी खेली थी। यदि वे 4 रन और बना लेते तो शिखर धवन को पीछे छोड़ देते।