इरफान पठान और कैफ की आतिशी बल्लेबाजी, इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लिजेंड्स को 5 विकेट से हराया
मुंबई। इरफान पठान (31 गेंद पर 57 रन, 6 चौके, 3 छक्के) की नाबाद आतिशी पारी के अलावा मोहम्मद कैफ के 45 गेंदों पर बनाए गए 46 रनों की बदौलत इंडिया लीजेंड्स ने वर्ल्ड रोड सेफ्टी टी20 वर्ल्ड सीरीज में श्रीलंका लीजेंड्स को 5 विकेट से हरा दिया।
कप्तान सचिन तेंडुलकर की अगुवाई में उतरी इंडिया लीजेंड्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी से दर्शकों को रोमांचित कर डाला। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए।
तिलकरत्ने दिलशान ने 23 गेंदों पर 23, कपुगेदरा ने 17 गेंदों पर 23 रन और कालुवितरणा ने 25 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली। इंडिया लीजेंड्स की तरफ से मुनाफ पटेल ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा इरफान पठान, जहीर खान, मनप्रीत गोनी और संजय बांगर को 1-1 विकेट मिले।
सचिन तेंडुलकर 2 गेंद खेलकर 0 पर आउट हो गए जबकि वीरेंद्र सहवाग (3 रन) और युवराज सिंह (1 रन) के जल्दी आउट होने के बाद मोहम्मद कैफ और संजय बांगड़ ने पारी को संभाला। बांगड़ ने 19 गेंदों पर 18 रन बनाए।
बांगड़ के आउट होने के बाद कैफ का साथ देने के लिए इरफान पठान उतरे और उन्होंने रनों की झड़ी लगा दी। पठान 57 रन बनाकर नाबाद रे जबकि कैफ ने 45 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से चामिंडा वास ने 3 ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट झटके। इसके अलावा रंगना हेरात और सेनानायक ने 1-1 विकेट लिए।