• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rinku Singh to get hitched with Samajwadi Party MP Priya Saroj post IPL
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 18 जनवरी 2025 (19:32 IST)

IPL 2025 के बाद बजेगी रिंकू सिंह -प्रिया सरोज की शादी की शहनाई

IPL 2025 के बाद बजेगी रिंकू सिंह -प्रिया सरोज की शादी की शहनाई - Rinku Singh to get hitched with Samajwadi Party MP Priya Saroj post IPL
भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह और लोकसभा सांसद प्रिया सरोज की सगाई की अटकलों को विराम देते हुये प्रिया के पिता और जौनपुर जिले के केराकत विधानसभा क्षेत्र से विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि दोनो परिवारों के बीच सहमति लगभग बन चुकी है मगर सगाई और विवाह की तारीख आईपीएल के बाद तय की जायेंगी।

श्री सरोज ने जौनपुर-वाराणसी हाईवे पर सिरकोनी टोल प्लाजा पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शादी के लिए उनकी केवल रिंकू सिंह के पिता से बात हुई है। प्रिया और रिंकू पिछले एक वर्ष से संपर्क में हैं और दोनो के बीच बातचीत चल रही थी। दोनो एक दूसरे को चाहते है।

उन्होने कहा कि इस सिलसिले में गुरूवार को उनकी रिंकू के पिता के साथ पहली बैठक हुई थी जो सार्थक रही। उन्होने बताया कि आगे टी-20 और आइपीएल मैच है जिसमें रिंकू खेलेगें। उधर 31 जनवरी से 13 फरवरी तक संसद का सत्र चलेगा, जिसमें प्रिया सरोज व्यस्त रहेगीं। उसके बाद सगाई और शादी की तारीख पक्की की जायेगी।

तूफानी सरोज ने कहा कि रिंकू का परिवार बहुत अच्छा है और दोनो परिवार चाहते हैं कि यह रिश्ता पक्का कर दिया जाये।