बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Redball Campus Cricket T20
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 सितम्बर 2018 (12:34 IST)

कैंपस क्रिकेट के फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से

कैंपस क्रिकेट के फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से - Redball Campus Cricket T20
कोलंबो। खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम का रेडबुल कैंपस क्रिकेट टी-20 के फाइनल में शनिवार को मेजबान श्रीलंका से होगा। शुक्रवार को खेले गए प्लेऑफ मुकाबले में यहां की बिजनेस मैनेजमेंट स्कूल (बीएमएस) की टीम ने पाकिस्तान की कराची विश्वविद्यालय को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की।
 
 
शुक्रवार को खेले गए मैच में कराची विश्वविद्यालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 142 रन बनाए। बीएमएस ने इस लक्ष्य को 17.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
 
इससे पहले गुरुवार को भारत का प्रतिनिधित्व कर रही पुणे के मराठवाड़ा मित्र मंडल कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व कर रही बुलावायो की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस और टेक्नोलॉजी की टीम को 136 रन से रौंदकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाने में सफल रहा। (भाषा)