मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 मार्च 2019 (23:21 IST)

रविचंद्रन अश्विन ने कहा, एकदिवसीय क्रिकेट के लिए भी उपयुक्त हूं मैं

Ravichandran Ashwin। रविचंद्रन अश्विन ने कहा, एकदिवसीय क्रिकेट के लिए भी उपयुक्त हूं मैं - Ravichandran Ashwin
मुंबई। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को यहां कहा कि एकदिवसीय क्रिकेट को लेकर उनके बारे में एक राय बन गई है लेकिन वे इस प्रारूप के लिए उपयुक्त हैं।
 
अश्विन से पहले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भी कहा था कि भारतीय क्रिकेट में ऐसी राय बन गई है कि वे टेस्ट गेंदबाज है जिससे एकदिवसीय में उन्हें मौका नहीं मिल रहा है। अश्विन को 2017 के विंडीज दौरे के बाद एकदिवसीय टीम में जगह नहीं मिली है, क्योंकि टीम प्रबंधन को लगता है कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे कलाई के स्पिनर बेहतर विकल्प हैं।
 
अश्विन से जब एकदिवसीय प्रारूप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता, यह एक राय बन गई है। मैं इसके लिए उपयुक्त हूं। सफेद गेंद (एकदिवसीय) के प्रारूप में मेरा रिकॉर्ड उतना बुरा नहीं है। यह सिर्फ सोच की बात है कि आधुनिक दौर के क्रिकेट में कलाई के स्पिनर बेहतर हैं इसलिए मैं बाहर हूं।
 
अश्विन ने याद दिलाया की उन्होंने 30 जून 2017 को विंडीज के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी एकदिवसीय में 28 रन देकर 3 विकेट लिए थे। मैं जब भी अपने करियर को देखूंगा तो यह कहूंगा कि मैं अपने प्रदर्शन के कारण नहीं, बल्कि टीम की जरूरत के कारण बाहर किया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
टी 20 मुंबई लीग की नीलामी पूल में शामिल अर्जुन तेंदुलकर