रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rahul Chahar, Nilesh Kulkarni, India Teaqm
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 जुलाई 2019 (19:23 IST)

कुलकर्णी ने राहुल चाहर का टी-20 टीम में चयन का स्वागत किया

Nilesh Kulkarni
मुंबई। पूर्व भारतीय स्पिनर नीलेश कुलकर्णी ने सोमवार को लेग स्पिनर राहुल चाहर का आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टी-20 टीम में चयन का स्वागत करते हुए कहा कि अधिक से अधिक विकल्प तैयार किए जा रहे हैं।
 
कैरेबियाई दौरे के लिए चुनी गई टीम में तीनों प्रारूपों में चाहर एकमात्र नया चेहरा है। उन्हें रविवार को राष्ट्रीय चयन समिति ने टी-20 टीम में चुना।
 
कुलकर्णी ने यहां एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा कि मेरे विचार में यह अच्छा चयन है, क्योंकि राहुल के लिए पिछला सत्र अच्छा रहा था। अगर चयनकर्ता इस पर ध्यान दे रहे हैं कि यदि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल चोटिल हो जाते हैं या उनकी फॉर्म गड़बड़ा जाती है तो आपके पास एक गेंदबाज जगह भरने के लिए तैयार रहेगा और किसी तरह का शून्य पैदा नहीं होगा।
 
भारत की तरफ से 3 टेस्ट और 10 वनडे खेलने वाले कुलकर्णी ने कहा कि यह शानदार रणनीति है तथा टीम प्रबंधन और चयनकर्ता इसके लिए प्रशंसा के पात्र हैं। आप 1 या 2 खिलाड़ियों पर निर्भर रहने के बजाय अधिक विकल्प तैयार करके ही मजबूत टीम तैयार करते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मेसनाम मेराबा के उम्दा खेल के बावजूद बैडमिंटन चैम्पियनशिप से बाहर हुआ भारत