शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Prithvi Shaw, Adelaide Test, Test Series
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 नवंबर 2018 (18:54 IST)

पृथ्वी शॉ टखने की चोट के बाद एडिलेड में खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर

पृथ्वी शॉ टखने की चोट के बाद एडिलेड में खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर - Prithvi Shaw, Adelaide Test, Test Series
सिडनी। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान टखने की चोट के कारण 6 दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। 
 
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे चार दिवसीय अभ्यास के तीसरे दिन शुक्रवार को बाउंड्री के पास खड़े होकर फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान सीए एकादश के ओपनर मैक्स ब्राएंट का विकेट सीमा के पास लपका। लेकिन इसी दौरान 19 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज का टखना मुड़ गया और वह दर्द में दिखाई दिए। इसके बाद भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट उनके पास भागकर पहुंचे। 
 
पृथ्वी उस समय अपने टखने पर दबाव नहीं डाल पा रहे थे। उन्हें फिर दो लोगों की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया और पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्कैन से पता चला है कि पृथ्वी के टखने की मांसपेशियों में चोट आई है और रिहैबिलिटेश के बाद ही वह टीम के लिए उपलब्ध हो सकेंगे।

पृथ्वी ने अभ्यास मैच के पहले दिन भारत की पारी में 69 गेंदों में 11 चौके लगाकर 66 रन की लाजवाब अर्द्धशतकीय पारी खेली थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण टेस्ट में शतक जड़कर चर्चा में आए युवा बल्लेबाज का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम एकादश में चुना जाना तय था लेकिन  उनकी चोट के बाद अब खराब फार्म से गुजर रहे लोकेश राहुल तथा मुरली विजय ओपनिंग में उतर सकते हैं। 
 
अच्छी लय में चल रहे युवा बल्लेबाज का एडिलेड टेस्ट से बाहर होना टीम इंडिया के लिए झटका है क्योंकि राहुल की फार्म खराब है और अभ्यास मैच में भी वह तीन रन पर अपना विकेट दे बैठे थे जबकि मुरली ने इंग्लैंड के खिलाफ मिलाजुला प्रदर्शन किया था और दौरे के आखिरी दो मैचों में टीम से बाहर कर दिए गए थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में विजय का पिछली सीरीज में प्रदर्शन अच्छा रहा था। 
 
भारतीय प्रबंधन ने पहले टेस्ट के लिए फिलहाल टीम की घोषणा नहीं की है लेकिन उम्मीद है कि कर्नाटक के ओपनर मयंक अग्रवाल को पृथ्वी की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। (वार्ता)